
भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर टी रबी शंकर एवं उनकी धर्मपत्नी ने गुरु घर में मत्था टेका
पटना सिटी, (खौफ 24) सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर टी रबी शंकर एवं उनकी धर्मपत्नी ने गुरु महाराज के समक्ष शीश नवाया ।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह जी ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा के इतिहास से उन्हें रूबरू कराया इस अवसर पर दरबार साहिब में डिप्टी गवर्नर को सरोपा प्रदान कर उन्हें आशीर्वाद दिया । जिसके बाद डिप्टी गवर्नर ने अपने परिवार के साथ लंगर छका। दर्शन कर विदा लेने से पूर्व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह ने उन्हें पुस्तक व प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।