यात्रियों का मोबाइल और सामान चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार!
पटना, (खौफ 24) रेल क्षेत्र में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर “OPERATION CLEAN” के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0-03 के हावड़ा छोर के पास दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया।
पुलिस बल के द्वारा संदेह होने पर उन दोनो व्यक्ति को प्लेटफार्म पर आने का कारण पुछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। दोनो से नाम-पता पूछने पर कमशः अपना-अपना नाम रामबाबु एवं दूसरा पिन्दु कुमार बताया। दोनो व्यक्तियों का विधिवत तालाशी लिये जाने के क्रम में उन दोनो व्यक्तियों के पास से कुल 02 मोबाईल, 04 ब्लेड का टुकड़, 01 हाथ घड़ी, दो आधार कार्ड, दो पहचान पत्र एवं 852 रूपय नगद बरामद किया गया। उक्त सभी मोबाईल के बारे में पूछने पर बताया गया कि किसी यात्री का है जो चोरी किये है। रेल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं।