
गांजा किया जप्त, मौके से एक व्यक्ति गिरफ्तार!
अररिया, रंजीत ठाकुर। कुशमाहा एसएसबी 56 वीं वाहिनी के जवानों ने सूचना के आधार पर सीमा स्तंभ संख्या-176/1के समीप हटेवा गांव के पास नेपाल से चोरी छिपे लाये गये 102 किलो गाजा को जप्त करने में बड़ी सफलता मिली है। तो वहीं मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मटियारी गांव निवासी उपेन्द्र मंडल बताया गया है।एसएसबी के इस अभियान में कुशमाहा बीओपी प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के अलावे अन्य जवान शामिल थे। एसएसबी द्वारा जप्त गाजा व गिरफ्तार व्यक्ति का कागजी कार्रवाई करते हुवे जोगबनी थाना पुलिस को सुपुर्द किया।
()