
हर्ष फायरिंग में गोली लगने से युवती की मौत, शादी का माहौल हुआ गम तब्दील
नालन्दा, राकेश। सरकार द्वारा शादी या अन्य समारोह हर्ष फायरिंग को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं। बावजूद कुछ लोग अपनी शान शौकत दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आते हैं ।
सरमेरा थाना क्षेत्र के धनावांडीह गांव में समधि मिलन के दौरान हर्ष फायरिंग गोली लगने से एक युवती की मौत हो गई।
मृतिका विजय सिंह की 19 वर्षीय पुत्री करीना कुमारी है ।
परिजनों ने बताया कि धनावां डीह गांव निवासी रंजीत सिंह की पुत्री की शादी थी। बारात पटना से चलकर सरमेरा के गांव आई थी। समधि मिलन के वक्त युवती अपने परिवार के साथ छत पर से समारोह देख रही थी । इसी दौरान शराती पक्ष के तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी जिससे एक गोली छत पर खड़ी उसे लग गई और मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद शादी समारोह की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हर तरफ रोने बिलखने की चीत्कार गूंजने लगा।
घटना की जानकारी मिलने पर सरमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी है ।
थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
()