प्रेम प्रसंग में जयपुर से भागी लड़की भरगामा थाना क्षेत्र से बरामद!
अररिया(रंजीत ठाकुर): राजस्थान पुलिस ने भरगामा थाना पुलिस के सहयोग से भरगामा थाना क्षेत्र के वीर नगर विसरिया वार्ड-06 से जयपुर से प्रेम प्रसंग में भागी लड़की को बरामद कर लिया। इस बाबत जयपुर पुलिस के हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह ने बताया कि जयपुर के प्रतापपुर थाना क्षेत्र की गुमशुदा पूजा पिता मोहनलाल दिनांक-06 फरवरी 2023 से गायब थी।
जिसके बाद परिजन ने आस-पास में खोजबीन जारी किया।नहीं मिलने पर पुनः प्रतापपुर थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया। परिजनों के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद जयपुर पुलिस हरकत में आ गई और स्थानीय लोगों के निशानदेही पर छापेमारी की गई।
लोगों के द्वारा सुराग मिलने के उपरांत मोबाइल लोकेशन ट्रैक किया गया। मोबाइल ट्रैक लोकेशन के अनुसार लड़की अररिया जिले के भरगामा प्रखंड अंतर्गत वीरनगर विषहरिया वार्ड-06 बताया गया था। लोकेशन के अनुसार जयपुर पुलिस की टीम भरगामा थाना पहुंची और भरगामा थाना पुलिस के सहयोग से संयुक्त छापेमारी कर लड़की को बरामद कर लिया गया।
वहीं लड़का मौके से फरार हो गया। भरगामा थाना पुलिस ने बताया कि भगाकर लाए गए लड़के की तलाश जारी है, जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।