
शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान
बलिया(संजय कुमार तिवारी ): उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां बलिया में शिवपाल सिंह यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि नेता जी के न रहने के बाद पहलीबार बलिया आया हूँ नेता जी को उठाने में सब लोगो का बहुत बड़ा सहयोग रहा।अखिलेश यादव को भी उठाने में बहुत बड़ा सहयोग रहा।और जो समाजवादी पार्टी में आना चाहे वो आ सकता हैं जो हमारे संघर्ष में आप खड़े थे और भ्रस्ट सरकार को बईमान सरकार को हटाने में हमारा सहयोग करें।जब हमारी सरकार रही तो विपक्ष के लोगो का हमलोगों ने सम्मान किया हैं
भारतीय जनता पार्टी के लोग विपक्ष के लोगो का उत्पीडन किया हैं।बुलडोजर चलाओ , झूठे मुकदमो में जेल भेज का काम किया जाता हैं । भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कही पर कसम नही किया हैं समाजवादी पार्टी के लोगो का उत्पीड़न करेंगे तो हमलोग बर्दाश्त नही करेंगे। जेल भरो आंदोलन करना पड़े, धरना प्रदर्शन करना पड़े, सभी समाजवादी मिलकर हटाने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री ने मुसलमानों का उत्पीड़न ही किया है।अखिलेश हमारे भतीजे हैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और हमने उनको नेता मान लिया हैं सपा से वो भी विधायक और हम भी सपा से हम भी विधायक हैं ।