रामनवमी पूजा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा
अररिया(रंजीत ठाकुर): चैत्र नवरात्र के शुभ अवशर पर ठाकुड़बाड़ी मंदिर एवम् वैष्णवी माता मंदिर बसमतिया से भव्य शोभा कलश यात्रा का आयोजन सनातन पूजा समिति बसमतिया के द्वारा किया गया । जिनका संकल्प नरपतगंज विधान सभा के पूर्व विधायिका श्री मति देवयंति यादव के द्वारा सम्मपन हुआ। मंदिर के मुख्य पुजारी श्री गंगा दास भंडारी (देवाचार्य) ने बताया यह मंदिर लोगों का आस्था का केंद्र है इस मंदिर की स्थापना आजादी से पूर्व ही हुआ है इस मंदिर में लोगों के द्वारा मांगी गई मन्नत माता रानी पूरी करती है।
मंदिर के अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि चैत्र नवरात्र के अंतर्गत विभिन्न दिवस की माता रानी के विभिन्न रूपों का पूजा वैदिक परंपरा के अनुसार किया जाएगा। पुजा समिति के अध्यक्ष श्री दीपेंद्र कुमार ने बताया कि यह माह बहुत ही पवित्र मास है एवम् चैत्र नवरात्र के अवसर पर पूजा समित के द्वारा नवाह यज्ञ का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर दीपनारायण साह,संजय गुप्ता, दिलीप साह सूर्यनारायण साह, प्रभु साह, रौशन कुशवाह, अनिल साह, अंशु साह, लालू साह,प्रेम पल्लव, गोलू मेहता आदि के साथ साथ सैकड़ों के संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।