
सदर अस्पताल जिलाधिकारी, ड्यूटी से गायब चिकित्सक का वेतन रोकने का दिया निर्देश
जमुई, मो. अंजुम आलम। सदर अस्पताल के इमरजेंसी से चिकित्सा के गायब रहने की लंबे समय से मिल रही शिकायत के बाद अचानक देवघर से लौटने के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार सोमवार की रात सदर अस्पताल रुख कर लिए। सदर अस्पताल के मुख्य द्वार से जिलाधिकारी की गाड़ी प्रवेश करते ही पूरे सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कर्मियों के बीच दहशत फैल गई। इस दौरान सदर अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम इमरजेंसी कक्ष का जायजा लिया और उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही इमरजेंसी ड्यूटी से चिकित्सक के गायब रहने पर जिलाधिकारी राकेश कुमार नाराज हो गए। उंसके बाद सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाक्टर सैयद नौशाद अहमद को गायब चिकित्सक का वेतन रोकने का सख्त निर्देश दिया और जमकर फटकार भी लगाई।इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। वहीं नीरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डाक्टर कुमार महेंद्र प्रताप भी शामिल थे।
दरअसल सोमवार की दोपहर बाद 2:00 बजे से ही इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ड्यूटी से गायब थे। इस दौरान कई मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उसके बाद रात में मरीज के किसी परिजन ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी को फोन कर दे दी। उसके बाद फौरन जिलाधिकारी सदर अस्पताल पहुंच गए और चिकित्सक ड्यूटी से गायब पाए गए। जिसपर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाक्टर सैयद नौशाद अहमद को दी है।
()