जीआरपी ने 315 बोर के 750 कारतूस के साथ एक लड़की को किया गिरफ्तार!
यूपी, संजय कुमार तिवारी बलिया जीआरपी को एक बड़ी सफलता मिली है। 315 बोर के 750 कारतूस के साथ एक लड़की को जीआरपी ने वाराणसी सिटी- छपरा पैसेंजर में सवार 20 वर्षीय मनीता सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी का दावा है कि मिर्जापुर के नदिया गांव की रहने वाली मनीता सिंह बनारस में नीट परीक्षा की तैयारी के दौरान असला तस्करों के संपर्क में आई और कैरियर बन गई।
मनीता को वाराणसी से मिला यह कंसाइनमेंट छपरा स्टेशन के बाहर मौजूद बड़ी स्ट्रीट लाइट के नीचे किसी को देना था। मनीता की पूरी प्लानिंग तब फेल हो गई जब बलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चेकिंग के दौरान जीआरपी ने मनीता को 315 बोर के 750 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी के सीओ सवीरत्न गौतम का कहना है की जीआरपी की एक बड़ी सफलता है ।अवैध कारतूस ले जा रही लड़की को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
बाईट- सवीरत्न गौतम सीओ जीआरपी, गोरखपुर परिक्षेत्र।