
गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरण किया
आरा, (खौफ 24) जिले के एक गांव में हालिया भारी बारिश ने तबाही मचा दी है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव और आवागमन की समस्या के बीच स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। ऐसे कठिन समय में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा की प्रबंधक समिति ने आगे आकर राहत कार्यों की जिम्मेदारी संभाली है।

गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री, तिरपाल, पीने का पानी तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित की जा रही हैं।गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने बताया कि यह सेवा कार्य केवल एक बार का प्रयास नहीं है, बल्कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक राहत सामग्री पहुंचाई जाती रहेगी। स्थानीय ग्रामीणों ने गुरुद्वारा प्रबंधन के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है और प्रशासन से भी शीघ्र स्थायी समाधान की अपील की है।वोही गुरुद्वारा कमिटी के सेवादार बंटी सिंह ,सतनाम बग्गा, ओर भी सहयोग में अपना अहम कार्य किया