घंटों एक दूसरे से बात करते करते दोनों के बीच हो गया प्यार

बिहार(राजेश): प्रेमी जोड़े ने मंदिर में सात फेरें लेकर सदा के लिए एक हो गए । दरअशल नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के लहेरी मोहल्ला निवासी सुरवीन प्रसाद की पुत्री पूनम कुमारी पिछले सावन माह में जल चढ़ाने के लिए देवघर गई थी इसी दौरान उड़ीसा के संबलपुर निवासी महेंद्र मिश्रा के पुत्र विश्वनाथ मिश्रा उर्फ विक्की से जान पहचान हुई । इसके बाद दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर लिया । इसके बाद घंटों एक दूसरे से बात करने लगे इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया और साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे । हालांकि युवती के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे ।

5 माह तक दोनों मोबाइल पर बात करने के बाद ने सोमवार को उसने युवक को मिलने बिहारशरीफ बुलाया। जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने दोनों की रजामंदी के बाद मंदिर में शादी करा दी । शादी के बाद युवती काफी खुश है हालांकि उसका कहना है कि मेरे परिवार वाले इस शादी से नाराज हैं मगर प्रेमी के परिवार वाले हम लोगों का साथ दे रहे हैं । वही युवक भी शादी से खुश है । लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी रचाई जाने की सूचना मिली थी । मगर शादी का किसी ने विरोध नहीं जाता है ना ही किसी ने इसकी लिखित शिकायत की है ।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999