पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ होती तो बड़े रैकेट का हो सकता था खुलासा

धनबाद(खौफ 24): कतरास छठ महापर्व को लेकर कतरास सूर्य मंदिर कतरी नदी के छठ घाट पर सोमवार की सुबह छठ व्रतियों द्वारा अर्ध दिया जा रहा था इसी दौरान महिलाओं की गैंग ने आधा दर्जन से अधिक महिलाओं के गले से सोने का चेन झपट्टा मारकर ले उड़े. महिलाओं की गैंग में दर्जनों महिलाओं के अलावा कुछ बच्चे भी शामिल थे जो इस घटना को अंजाम दे रहे थे. मंदिर परिसर व छठ घाट श्रद्धालुओं की भीड़ खचाखच भरा हुआ था. सुबह नदी किनारे की रहने वाली छठवर्ती अमरावती देवी का परिवार घाट की और जा रहा था तभी तीन महिलाओ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और महिलाओ की गेंग ने महिला के गले से सोने की चैन छीन लिया जिसे उनके पुत्र प्रवीण कुमार व उनकी बहन ने पकड़ लिया तब तक महिलाओं की गैंग ने सोने की चेन को किसी बच्चे को हाथ में देकर उसे भगा दिया. परिवार के सदस्यों ने तीन महिलाओ को रंगे हाथ पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.

इसके बाद भी चेन छीनतई की घटना नहीं रुकी इसके बाद एक के बाद एक करीब 5 महिलाओं के गले से सोने की चेन की चोरी कर ली गई. पहली घटना अंगार पथरा की रहने वाली एक महिला के साथ हुआ, दूसरी घटना केशलपुर रोड पंजाबी महिला की रहने वाली एक महिला के साथ हुई तीसरी घटना मंदिर कमेटी के धीरज शर्मा की पत्नी के साथ घटी, चौथी घटना नदी किनारे के रहने वाले चांद की मां अमरावती देवी की साथ घटी, पांचवीं घटना मंदिर कमेटी के सदस्य शैलेश गुप्ता की पत्नी के साथ हुई. उनकी चेन की कीमत लगभग 5 लाख बताई जा रही उनके चैन में डायमंड लगा हुआ था. मंदिर परिसर में काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी उसके बावजूद भी चैन छीनताई की घटना होती रही.पीड़ित परिवार को लगातार लगाना पड़ा तीन थाना का चक्कर नदी किनारे के रहने वाले अमरावती देवी के पुत्र प्रवीण कुमार ने बताया कि तीन थानों के चक्कर में हम पुरे परेशान रहें कभी महिला थाना तो कभी कतरास थाना तो कभी अंगार पथरा थाना भेजा जा रहा था.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

समझ में नहीं आ रहा था लिखित शिकायत कहां देना हैं उन्होंने बताया कि महिलाओं का बड़ा रैकेट त्यौहार व पूजा में इस तरह की घटना को अंजाम देता है जिसमें बच्चे भी शामिल रहते हैं. पुलिस अगर कड़ाई से पूछताछ करती तो पूरा रैकेट का भंडाफोड़ हो सकता था. पकड़ी गई महिलाओं को कतरास पुलिस ने तिलातांड महिला थाना में रखा गया. जिसे 2 घंटे के बाद वापस कतरास थाना लाया गया 3 महिलाएं पश्चिम बंगाल थी जिसमें से एक का बाघमारा में भी रिश्तेदारी थी कतरास पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों महिलाओं को छोड़ दिया. कतरास थानेदार रणधीर सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं के पास से कोई भी चीज बरामद नहीं हुआ है जिसे छोड़ दिया गया।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999