गेहूं फसल को कटाई करने पहुंचे आधा दर्जन भर हथियारबंद अपराधियों ने हमला बोला

पूर्णिया(सुरज कुमार): जिला के महनपुर ओपी के दियारा क्षेत्र नया टोला टोपड़ा बहियार एक बार फिर गोलियों से दहल उठा। मंगलवार की सुबह साहू परबत्ता निवासी किसान के खेती में लगी गेहूं फसल को कटाई करने पहुंचे कैंपेन मशीन पर आधा दर्जन भर हथियारबंद अपराधियों ने हमला बोला जहां मशीन के टायर में गोलियां दागी वही कैंपेन चालक और उपचालक को अगवा कर चलते बना। घटना की सूचना मिलते हैं इलाके में आग की तरह फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार घटनास्थल पर रुपौली टीकापट्टी, मोहनपुर ओपी पुलिस के साथ नाकाबंदी करने का कामयाब रहे।जबकि दिनदहाड़े हुए

अपहरण और गोलीबारी की घटना के जानकारी पाकर पूर्णिया पुलिस अध्यक्ष आमिर जावेद घटनास्थल पर पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं का जानकारी दिशा निर्देश दिया। वही मोहनपुर ओपी के संपूर्ण दियारा इलाका को पुलिस छावनी में तब्दील कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश उपस्थिति अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार को दिया जबकि मौके पर रुपौली थाना अध्यक्ष महादेव कामत, टीकापट्टी थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी और महनपुर ओपी अध्यक्ष जीवेश ठाकुर मौजूद रहे।अपराधियों के चंगुल से मुक्त कैंपेन चालक भागलपुर जिला के शकुंड थाना

क्षेत्र स्थित पिटिया गांव निवासी पंचम तातीं और उप चालक श्याम तातीं ने बताया कि हम लोग भागलपुर के अकबरनगर से कैंपेन लेकर गेहूं कटाई करने मोहनपुर ओपी क्षेत्र के नया टोला टोपड़ा बहियार स्थित खेत के समीप जैसे ही पहुंचे की मकई के खेत से हथियार लैश 6 अपराधी निकल कर आया और कैंपेन के टायर में गोली मार दिया साथ ही साथ मारपीट गाली-गलौज करते हुए अपने साथ लेकर चल दिया। अगवा कर ले जा रहे अपराधियों ने हवा में ही एक चक्र गोली भी चलाई। जबकि अपराधियों ने मारपीट कर ले जाते-जाते कहा कि कैंपेन मालिक को फोन कर कहो कि ₹200000 रंगदारी भेजो अन्यथा दोनों को जान से मार दूंगा।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

अपराधी मक्का के खेतों खेत होकर ही लगभग 2 किलोमीटर हम दोनों को लेकर चला गया था। मक्का के खेत के समीप ही सड़क पर पुलिस की गाड़ी आता देख दहशत में हम दोनों को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। खेत से निकल कर हमलोग सड़क पर आए जहां से पुलिस ने हम दोनों को सुरक्षा घेरे में थाना लाई। लगभग प्रत्येक वर्ष इस दियारा क्षेत्र में फसल बुवाई और कटाई के समय अपराधियों की बंदूक गरजने से परहेज नहीं कर रहा है। साहू परबत्ता निवासी लक्की कुमार साहू ने मोहनपुर ओपी को बताया कि घटनास्थल पर समीप हम परिवार वालों की लगभग 45 बीघा जमीन है जिसमें 22 बीघा जमीन में गेहूं की फसल लगी हुई है ।

जिसकी कटाई करने के लिए कैंपेन आया था। जिसकी जानकारी मोहनपुर ओपी के पूर्व में दिया गया था। पुलिस के आने का इंतजार था हि की तब तक अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दे दिया गया।उन्होंने कहा कि बीते वर्ष भी अपराधियों के द्वारा यह कहकर रंगदारी मांगी गई थी कि अगर खेती करना है तो ₹1000000 बतौर रंगदारी देना होगा। अपराधियों को पुलिस के हर गतिविधि की सूचना देने वाला मुखबिर टोपड़ा गांव निवासी रुपेश यादव को पुलिस तत्काल हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है। घटना के बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही सभी सलाखों के भीतर कर लिए जाएंगे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999