
घर में घुसकर पेट में धारदार चाकू से घोंप कर किया घायल!
अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा से सटे बसमतिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बसमतिया बाजार स्थित वार्ड संख्या चार में गुरुवार की देर शाम आपसी विवाद में किराना दुकान में काम कर रहे रोशन कुमार झा पिता नारायण झा को गांव के ही मेराज खान, सिराज खान, अयाज खान, अलताफ ने पेट में चाकू घोंप कर घायल कर देने के मामले पर बसमतिया थाना में केस दर्ज किया गया है। घायल युवक के पिता ने बताया कि आरोपितों ने घर में घुस कर मेरा बेटा को पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण एवं बसमतिया पुलिस के सहयोग से घायल को सुपौल जिला के बीरपुर स्थित ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे स्वजनों के द्वारा दरभंगा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
जहां युवक का इलाज चल रहा है। स्वजनों का कहना है कि चिकित्सकों के द्वारा कहा गया है कि स्थिति खतरे से बाहर है हालांकि इलाज चल रहा है। घटना के बाद बसमतिया थाना पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन सभी घर से फरार बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि घायल रोशन कुमार झा आरोपित सिराज खान के किराना दुकान में दो वर्षों से काम करता था। जबकि एक वर्ष का पैसा घायल युवक को दे दिया था और एक साल का रुपया नहीं दे रहा था। जिसके कारण जब भी पीड़ित स्टाफ रुपये मांगने जाता था कि सिराज का पुत्र मेराज खान अन्य के साथ मिलकर लड़ाई झगड़े व मारपीट पर उतारू जो जाता था।
जिसके कारण चार दिन पूर्व दोनों में विवाद हुआ था। और मारपीट भी हुई लेकिन लोगों ने समझा बूझकर शांत किया था। मामला इतना बढ़ गया कि गुरुवार की देर शाम मेराज खान अन्य के साथ चार पांच लोगों के साथ मिलकर रोशन कुमार झा के घर में घुसा कर पेट में चाकू घोप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस संदर्भ में बसमतिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घायल युवक को इलाज के लिए भेजा गया है युवक का इलाज चल रहा है पीड़ित पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी आरोपित घर से फरार बताए जा रहे हैं। जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।