
दूध की बोतल में भरकर पहुंचा रहा था जेल में शराब
पटना, अजीत। होली के मौके पर जेल में बंद कैदियों को भी अंगूर की बेटी का नशा को पूरा करने के लिए साथी लोग एक से बढ़कर एक तरीके अपना रहे हैं ऐसा ही नजर पटना के बेवर जेल गेट पर देखने को मिला जहां एक युवक को तलाशी के दौरान पकड़ लिया गया.पुलिस का कहना है कि वह दूध की बोतल में शराब छुपा कर जेल में पहुंचाना चाह रहा था.जेल के अंदर शराब पहुंचाने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया।
युवक शिवम कुमार रामकृष्ण नगर थाना के जकरियापुर का रहने वाला है और यह बेउर जेल में बंद एक अपने बंदी से मिलने के लिए 6 बोतल शराब लेकर पहुंच था। जेल में बंद बंदी ने उससे कहा था कि वह जब जेल गेट पर पहुंचेगा तब पह उससे सूचना देगा जहां से विषेश व्यक्ति शराब गेट से लेकर अंदर आ जायेगा मगर एैसा संभव नहीं हो सका और शिवम कुमार जेल गेट पर ही शराब के साथ पकड़ा गया। इसके पास से 6 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है।फुलवारी शरीफबेउर जेल में बंद एक बंदी से मुलाकात को आये युवक को
()