
बिजली गिरने से चार व्यक्ति की हुआ मौत!
सासाराम(खौफ 24): रोहतास जिला क्षेत्र के बरांवकला में शुक्रवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से दो व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।जिनका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। घटना के बारे में बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र के बरांवकला गांव के एक झोपड़ी में बारिश की वजह से गांव के आधा दर्जन लोग छुपे हुए थे।
इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से गांव के रामचंद्र राम के 40 वर्षीय पुत्र सुभाष राम व स्वर्गीय शिवधारी पाल के 50 वर्षीय पुत्र बली पाल की मौत हो गई। जबकि बिहारी यादव के 25 वर्षीय पुत्र सोनू यादव व जंग बहादुर यादव के पुत्र जोखन यादव, शशि यादव पिता डोमा यादव व
लड्डू यादव पिता बीर भद्र यादव घायल हो गए, जानकारी के अनुसार सवारी गांव में सोन नदी तट पर भेड चराने गए उक्त गांव के निवासी विपिन पाल के भेड़ों के झुंड पर ठनका गिरने से सात भेडो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जो भेड मालिक सुरक्षित बताए जाते हैं, सभी मिलाकर रोहतास जिले में ठनका गिरने से कल शुक्रवार शाम को चार व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।