
पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र की जनता को हार्दिक बधाई : रत्नेश कुशवाहा
पटना सिटी, (खौफ 24) 14 नवम्बर पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक रत्नेश कुशवाहा ने अपनी जीत पर पटना साहिब की विधानसभा क्षेत्र की जनता को हार्दिक बधाई देते हुए हुए बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के प्रति आभार व्यक्त किया।
नव निर्वाचित विधायक रत्नेश कुशवाहा ने कहा कि पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की जो श्रृंखला नंदकिशोर यादव ने शुरू किया था उसे क्रम जारी रहेगी।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा मीडिया प्रभारी प्रदीप काश ने भी जीत के लिए पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पटना साहिब की जनता ने हाईटेक नेता को नकार कर जमीनी स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले नेता को चयन कर अपनी बुद्धिमत्तापूर्ण सोच को दर्शाया है।
बधाई देने वाले में महामंत्री विनय केसरी उपाध्यक्ष सुरेश सिंह पटेल संजय सिंह, सरोज जायसवाल कांति केसरी स्मिता रानी सीता सिंहा सभी मंडल अध्यक्ष, चुनाव संचालन समिति के सदस्य, वार्ड चुनाव प्रभारी शामिल हैं।