तेज रफ्तार टाटा सुमो ने दुकान में मारी टक्कर एक व्यक्ति की मौत!
पटना सिटी, (खौफ 24) दीदारगंज स्थित टोल प्लाजा के नजदीक घटना सोमवार को तेज रफ्तार से आ रही एक टाटा सुमो गाड़ी ने सुधा दुकान में टक्कर मार दी। इस हादसे में चार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई। घटना के बाद मौके पर घंटो अफरा तफरी का माहौल बना रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ट्रैफिक थाने की पुलिस ने टाटा सुमो गाड़ी के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर जीरो माइल ट्रैफिक थाना के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान आलमगंज निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन के रूप में की गई है जो मजदूरी का काम किया करता था। जबकि दो दुकानदार सहित चार लोग घायल हो गए हैं।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मकर संक्रांति पर्व को लेकर सोमवार को टोल प्लाजा के नजदीक सुधा की दुकान से कुछ लोग दही एवं अन्य सामग्री ले रहे थे। इसी क्रम में पूर्व दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक टाटा सुमो गाड़ी ने अनियंत्रित होकर दुकान में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दुकानदार मंजीत कुमार, अंजय कुमार सहित एक व्यक्ति राजकुमार जो अपनी पोती के साथ वहां दही खरीदने पहुंचे थे घायल हो गए। जबकि एक अन्य व्यक्ति जो सड़क के किनारे से गुजर रहा था जिसका नाम मोहम्मद जलालुद्दीन बताया गया है। इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। इलाज के लिए सभी को पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मोहम्मद जलालुद्दीन की मौत हो गई।