
होली विजन किड्स के बच्चे राधा कृष्ण की जोड़ी मोहित कर दिया
पटना सिटी, (खौफ 24) जन्माष्टमी को लेकर स्कूलों में नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा राधा कृष्ण के गेट अप में नृत्य गीत संगीत का कार्यक्रम खूब धमाल मचा रहा है.

आप को बता दे कि दृश्य नन्हे मुन्ने बच्चे इस कदर गेटअप में घुल मिल जा रहे हैं जैसे राधा कृष्ण एक बार फिर से धरती पर उतरकर मनोरम दृश्य प्रस्तुत कर रहे हैं।
आप को बता दे पटना सिटी के मितन घाट स्थित होली विजन किड्स इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया और भगवान श्री कृष्ण का पूजा कर जन्मअष्टमी की धूम के बीच नन्हे मुन्नों ने राधा कृष्ण के गेटअप में खूब धमाल मचाया. नन्हे मुन्ने बच्चे एक से बढ़कर एक कृष्ण भक्ति की गीत संगीत पर इस कदर थिरकने लगे की पूरा स्कूल परिसर भक्ति भाव में डूब गया।
वोही बच्चे की पेरेंट्स भी अपने को रोक नहीं पाए वोही मधुर संगीत पर जमकर डांस में झूमने लगी
स्कूल के निदेशक संतोष शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी उत्सव में चारो तरफ कृष्ण और राधा का प्रेम छलक रहा था. सभी बच्चे अपने एक से बढ़कर एक आकर्षक राधा कृष्ण के परिधान में स्कूल पहुंचे थे.और उन्होंने कृष्ण जन्माष्टमी पर सभी को बधाई दिए
स्कूल के निर्देशक संतोष शर्मा ने कृष्ण रूप बच्चों को ट्रॉफी दिया और स्कूल की ओर से पेरेंट्स ने बच्चा की रूप सज्जा को देखते हुए उन्हें स्कूल की ओर से मेडल प्रदान किया गया