अस्पताल बना एनकाउंटर ज़ोन जेल से रची गई खून की तांडव

फुलवारीशरीफ, अजीत। पारस एचएमआरआई अस्पताल में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा उर्फ मंटू की सरेआम हत्या की साजिश बेउर जेल से रची गई थी. इस खुलासे के बाद पुलिस ने फुलवारी शरीफ के खलिलपुरा, गुलिस्तान मोहल्ला और समनपुरा से लेकर बक्सर तक दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ छापेमारी की।

सूत्रों के मुताबिक, हत्या की पूरी स्क्रिप्ट जेल में बंद सोना लूट गैंग के सरगना ने लिखी थी. वारदात को अंजाम देने के लिए बादशाह उर्फ तौसीफ समेत बक्सर के तीन कुख्यात अपराधियों को जोड़ा गया.इन सभी ने फुलवारी शरीफ के समनपुरा में अस्पताल से कुछ दूरी पर डेरा डाल रखा था. मौका मिलते ही मंटू की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

सीसीटीवी फुटेज से हत्यारों की पहचान हो चुकी है। पुलिस ने समनपुरा में शूटरों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, मगर कोई हाथ नहीं आया. पुलिस का दावा है कि बादशाह और उसका गिरोह अस्पताल के पास बड़का निशू के घर पर जमा हुआ करते थे।

पुलिस अब हत्या की फंडिंग करने वालों और सहयोगियों को चिह्नित कर कार्रवाई में जुट गई है.बेउर जेल में भी हलचल मच गई है.वारदात के बाद कई कुख्यात अपराधियों ने खुद को वार्ड तक सीमित कर लिया है.जेल प्रशासन भी सतर्क हो गया है और संदिग्ध कैदियों पर नजर रखी जा रही है। यह गैंगवार की पुरानी रंजिश का हिस्सा माना जा रहा है. इससे पहले भी जेल में बंद कुख्यात ने फुलवारी शरीफ में विरोधी गैंग के सदस्य को घर के पास ही गोली मार दी थी।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999