किसान की हत्या के बाद इलाके में मचा हड़कंप
पटनासिटी(खौफ 24): राजधानी पटना में शुक्रवार की सुबह एक किसान की गोली मारकर हत्या किसान की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है पूरा मामला पटना के अगमकुआं थाना के धनकी मोड़ के पास रेलवे ट्रैक के बगल झाड़ी में किसान की हत्या कर अपराधियों ने फेंक दिया था।पुलिस को सूचना मिलने के बाद दल बल के साथ अगमकुआं थाना के पुलिस और गुलजारबाग जीआरपी के पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी शुरुआती जांच में दो थानों के बीच मामला काफी देर तक उलझा रहा
किसान मुकेश उर्फ सन्नी कुमार पटना के मेहंदी गंज कसवा के रहने वाले हैं मुकेश कुमार के पिता शिव शंकर मेहता ने बताया कि मकान बना रहे हैं के लिए सुबह 3:00 बजे मुकेश घर से निकल कर बालू लाने के लिए निकला था किसी से कोई दुश्मनी नहीं है,वहीं पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मुकेश की हत्या गोली मारकर की गई है ۔रेलवे ट्रैक के बगल में झाड़ी में फेंक दिया गया था एक गोली का खोखा भी बरामद हुआ है मुकेश की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है काफी संख्या में स्थानीय लोग परिवार के साथ अस्पताल में पहुंच गए हैं फिलहाल पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।