
प्रॉपर्टी डीलर के घर से 32 लाख रुपए जेवरात की भीषण चोरी!
पटना, (खौफ 24) पंचरुखिया में प्रॉपर्टी डीलर के घर से चोरों के गिरोह ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस चोरी की घटना में चोरों ने घर में रखे गए सोने, चांदी के जेवरात सहित नगद रुपए चोरी कर लिये। घटना की सूचना परिवार के लोगों को शुक्रवार की देर शाम पता चली, जब वह घर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद परिवार के लोगों ने शनिवार को इसकी लिखित शिकायत थाने में की है। घटना को लेकर पटना सदर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सत्यकाम ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर के द्वारा 30 से 32 लाख रुपए सोने चांदी के जेवरात और ₹50000 नगद चोरी की बात बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना शनिवार 3 अगस्त को थाने में लिखित रूप से दी गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर एफएसएल टीम और खोजी कुत्ते के माध्यम से चोरों के गिरोह का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है की प्रॉपर्टी डीलर धीरेंद्र कुमार पंचरूपिया थाना के सोहगी चक में अपना मकान बनाकर रहते हैं। बच्चों के पढ़ाई लिखाई को लेकर वह अपने परिवार के साथ पटना में रहा करते हैं। सोहगी चक में वे बराबर आना जाना किया करते हैं। 1 अगस्त गुरुवार को वह अपना घर बंद के करके पटना अपने घर चले आए थे। 2 अगस्त की रात जब वे घर पहुंचे तो देखा की घर के कई कमरों का ताला टूटा पड़ा है। जब उन्होंने देखा कि अलमारी और गोदरेज तोड़कर उसमें रखे गए सोने चांदी के जेवरात और नगद रुपए गायब है, तो इसकी शिकायत पंचरुखिया थाने में की है।