
महिला आयोग के 24वें स्थापना दिवस का उद्घाटन किए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
पटना, (खौफ 24) बिहार राज्य महिला आयोग के 24वें स्थापना दिवस पर पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित महिला जागृति संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन बिहार के यशस्वी महिला हृदय सम्राट मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बिहार राज्य महिला आयोग को बधाई एवं शुभकामना प्रदान किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर उपस्थित थीं।

इस भव्य आयोजन में बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, श्री विजय कुमार सिन्हा , माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी,माननीय समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा , पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अश्वमेध देवी श्रीमती अंजुम आरा के साथ- साथ आयोग की पूर्व सदस्य एवं सभी वर्तमान सदस्य उपस्थित थी। कार्यक्रम में पीड़ित महिलाओं के लिये घर बैठे शिकायत दर्ज करने के लिये ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया गया वहीं स्मारिका 2025 का लोकार्पण मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा किया गया।