पति ने टाउन थाना में पत्नी को लेकर भागने का मुकदमा कराया था दर्ज

जमुई(मो.अंजुम आलम): युवक और युवतियों के बीच प्रेम प्रसंग की बातें तो सामने आती थी, लेकिन जमुई में पहली बार एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक युवती का दिल दूसरी युवती पर आ गया और दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा कर घर से फरार हो गए। इतना ही नहीं फरवरी माह में एक युवती की शादी हुई थी, लेकिन युवती अपने पति को छोड़कर दूसरी युवती के साथ रहने के लिए जमुई से धनबाद चली गई।

हालांकि पति के आवेदन देने के बाद टाउन थाना की पुलिस ने धनबाद से दोनो युवती को बरामद कर लिया है और उसे टाउन थाना लाया गया है। टाउन थाना में दोनों युवतियों की कहानी सुनकर लोग दंग रह गए। थाना के कर्मियों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया।

बरामद युवतियों की पहचान लछुआड़ थाना क्षेत्र के मुबारकपुर नीमा गांव निवासी सुरेंद्र रावत की पुत्री करिश्मा कुमारी और बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव निवासी रामबली तुरी आदित्य मेघा उर्फ राखी कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों के पिता धनबाद में नौकरी करते हैं। दोनों युवती धनबाद में ही रहकर पढ़ाई करती थी। कंप्यूटर क्लास के दौरान दो वर्ष पूर्व दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।

पूर्व में भी घर से फरार हुई थी दोनो युवती

एक साल पहले भी दोनों युवती धनबाद से फरार हो गई थी। उसके बाद धनबाद पुलिस के द्वारा दोनों को बरामद किया गया था और समझा-बुझाकर दोनों युवतीयों को अपने अपने परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया था, लेकिन युवती एक साथ रहने की जिद पर अड़ी रही।

झाझा में करिश्मा की स्वजन ने कर दी थी शादी

फरवरी माह में करिश्मा के स्वजन झाझा के पुरानी बाजार निवासी संदीप कुमार से उसकी शादी कर दी थी। कुछ दिन तक करिश्मा पति के साथ रही, फिर करिश्मा शादी के एक माह बाद अपनी दोस्त आदित्य मेघा उर्फ राखी कुमारी से बात फोन पर करने लगी। दो माह पहले राखी कुमारी घूमने के लिए शहर के बोधवन तालाब स्थित जंगल सफारी में आई थी। इसी दौरान करिश्मा भी अपने पति के साथ जंगल सफारी पहुंच गई और फिर पति के सामने से ही दोनों गायब हो गई। उसके बाद पति के द्वारा टाउन थाना में पत्नी के अपहरण करने का आरोप आदित्य मेघा उर्फ राखी कुमारी पर लगाकर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

-दो माह से एक साथ पति-पत्नी की तरह रह रही थी युवती

पति को छोड़कर अपनी दोस्त रखी कुमारी के साथ फरार हुई करिश्मा धनबाद के एक किराए के मकान में रह रही थी। और मकान मालिक के घर में ही खाना बनाकर दो महीना से गुजर-बशर कर रही थी। करिश्मा ने बताया कि उन्हें घरवालों वह ससुराल वालों के द्वारा मारपीट वह प्रताड़ित किया जाता था जिस वजह से वह अपने साथी राखी के साथ रहना चाहती है। जबकि राखी की माने तो वह शादी नहीं की है और न ही शादी करना चाहती है। वह करिश्मा के साथ ही रहेगी। दोनों भले ही शादी नहीं की हो लेकिन दोनों पति-पत्नी की तरह ही जिंदगी गुजार रहे हैं।

कोट

एक युवती के स्वजन के द्वारा दूसरी युवती पर अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। दोनो युवती को धनबाद से पुलिस ने बरामद कर लिया है। दोनो एकसाथ रहने की बात कह रही है। फिलहाल दोनो से पूछताछ की जा रही है।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999