
छोटी पटन देवी, पंचमंदिर, साईं मंदिर में मत्था टेका : रत्नेश कुशवाहा
पटनासिटी, (खौफ 24) 24 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री रत्नेश कुशवाहा ने आज यहां कहा कि भाजपा समाज का समग्र विकास की बात करती है और पूरा करती है।श्री कुशवाहा जो पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार हैं ने आज सुबह नगर रक्षिका छोटी पटन देवी में माथा टेकने के नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार की नीति है। इसके तहत पटना साहिब के चौमुखी विकास के लिए पार्टी कृत संकल्पित है। बाद में श्री कुशवाहा कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ वार्ड संख्या 62 और 63 के एक दर्जन से अधिक मोहल्लों का भ्रमण किया और लोगों से संपर्क किया।
लोदी कटरा पहुंचने पर बड़ी संख्या में साईं भक्तों ने साईं मंदिर के निकट उनका स्वागत किया। इससे पूर्व काली स्थान, मंगल तालाब पांच मंदिर, चौकशीकारपुर विश्वकर्मा मंदिर के निकट भी लोगों ने काफिले को रोका और पूर्ण समर्थन की बात कही। क्षेत्र भ्रमण का नेतृत्व अमित कनोडिया ने किया । इसमें भाजपा और जदयू के वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्ता गण की बड़ी संख्या में शामिल थे। संतोष मेहता, संजीव कुमार यादव, अनंत अरोड़ा, नित्यानंद चंद्रवंशी, सरदार हरजीत सिंह, सनी यादव, विनय कुमार, मनोज यादव, शशिकांत शुक्ला, रोशन मेहता, दयानंद सिंह, मनीष कुमार मंगल नीरज मिश्रा, श्रीमती रीता गुप्ता, शशिकांत मिश्रा , परितोष कुमार, संतोष कुमार मनीष कुमार अजय चौधरी, मनोज विश्वकर्मा अंजय शाह, रामनाथ सुमन, मनोज गुप्ता, अमिताभ द्विवेदी, फिरोज अहमद,नैयर इकबाल महेश प्रसाद सहित वार्ड 62 की वार्ड पार्षद श्रीमती तारा देवी जी का सक्रिय सहयोग रहा।