
पटना हाई कोर्ट में आकर पुराने मित्रों से मिले : रविशंकर प्रसाद
पटना, (खौफ 24) साहिब से एनडीए के प्रत्याशी और दूसरी बार लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज अपने चुनाव प्रचार के क्रम में पटना उच्च न्यायालय पहुँचे। न्यायालय के लेडीज़ कॉमन रूम में वरिष्ठ वकील के०एन० सिंह के साथ महिला वकीलों के समूह ने श्री प्रसाद का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रियंका, राजलक्ष्मी, वंदना सिंह, क्षेम शर्मा, प्रतिभा श्रीवास्तव, संगीता, प्रियम कुमारी, राठौड़ वसुंधरा, रंजना श्रीवास्तव समेत कई वकीलों ने रविशंकर प्रसाद का अभिनंदन किया, साथ ही उन्हें अपना भरपूर समर्थन के साथ जीत के लिए आश्वस्त किया।
रविशंकर प्रसाद ने वकीलों के बीच अपने उद्बोधन में कहा की मैं दिल्ली में भाजपा का नेता या सांसद हो सकता हूँ पर पटना में हमेशा एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह लोगो से मिलता हूँ , हाई कोर्ट परिसर में पहुँच कर पुराने मित्रों से मिलना बहुत अच्छा लगता है। इस मौक़े पर प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के साथ भाजपा चुनाव प्रबंधन के प्रदेश संयोजक राधिका रमण के साथ विंध्याचल राय भी उपस्थित थे।