अपराध रोकने के लिए कार्रवाई पर राजनैतिक दल वोट को ध्यान रखकर बात करेगे तो अपराध पर नियंत्रण पाना मुश्किल-बीजेपी सांसद
बलिया(संजय कुमार तिवारी): डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में पहुंचे बलिया के बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मीडिया के सवालों पर कहा कि ओवैसी के कहने से न्यायालय भंग हो ही नहीं सकता दूसरी बात अपराध को नियंत्रण करने के लिए अगर कानून काम करेगा तो उसको जाति और मजहब के आधार से देखेंगे तो मैं समझता हूं कि आज ही अपराध को नियंत्रण करने के लिए इस तरह की घटनाएं नहीं हो रही है और अपराध को रोकने के लिए भी अगर कोई प्रशासनिक कार्रवाई होती है और उसको वोट को ध्यान में देखकर राजनैतिक दल बात करने लगेंगे तो अपराध पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो जाएगा
वही छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के बयान पर कि बीजेपी नेताओं की लड़की अगर शादी करे तो लव और दुसरे कोई करें तो जिहाद पर कहा कि अब उनको बोलने की बीमारी हो गई है तो उस बीमारी की दवा फिलहाल मेरे पास तो नहीं है हमारे विचार से ऐसी बातों को हम सुनना मैं परंपरागत जीवन जीने वाला हूं यह देश परंपराओं में जीने वाला है आज भीमराव अंबेडकर की जयंती को हम मना रहे हैं उन्होंने संविधान सभा में भारत की परंपराओं पर गर्व प्रस्तुत करते हुए संविधान का निर्माण किया था जिसको संवैधानिक पद पर रहते हुए बोलने का और अपनी सीमाओं को जानने और प्रतिष्ठा का समाज की प्रतिष्ठा का ध्यान नहीं हो वह भी मुख्यमंत्री हो तो भारतीय लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्य ही है।