
मोरा तालाब पंचायत सरकार भवन में पदस्थापित सभी कर्मी रहते हैं गायब
नालंदा, राकेश बिहार सरकार के द्वारा हर पंचायत में करोड़ों रुपए की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया है ताकि उक्त पंचायत के ग्रामीणों को पंचायती राज का हर सुविधा मुहैया कराई जा सके। मोरा तलाब पंचायत सरकार भवन में जन समस्या के निवारण को लेकर पंचायत मुखिया एवं सरपंच के अलावे ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी पंचायत की समस्याओं के निवारण को लेकर पंचायत सरकार भवन में पंचायती राज का कार्य संपन्न कराये। ताकि उक्त पंचायत के ग्रामीण जनता को ब्लॉक या अनुमंडल जाना ना पड़े जबकि सरकार के द्वारा खर्च किए गए करोड़ों रुपया का बर्बाद हो गया है क्योंकि पंचायत सरकार भवन में कार्यरत सरकारी कर्मचारी काम करने नहीं पहुंच रहे हैं
जिससे ग्रामीणों को जाति, आय, निवास, हेल्थ कार्ड जमीन रसीद जैसे मूलभूत समस्याओं के लिए संबंधित मामलों का निष्पादन नहीं हो रहा है ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीण बताते हैं कि मोरा तलब पंचायत सरकार भवन में ना तो कर्मचारी आते हैं और ना ही कंप्यूटर ऑपरेटर आते हैं जिसके कारण पंचायत का एक भी काम नहीं हो पा रहा है यहां पदस्थापित कर्मी महीने में एक-दो दिन आते हैं और हाजिरी बनकर चले जाते हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी के समक्ष कर्मचारियों की शिकायत दर्ज कराई गई है परंतु आज तक उनके कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया आखिर तक हर कर हम लोग इन कर्मचारियों का विरोध कर रहे हैं ताकि ससमय पर पहुंचकर कार्य का निष्पादन कर सके।