पुलिस का शिकंजा सात करोबारी समेत भारी मात्रा में अबैध लाटरी जप्त
धनबाद(खौफ 24): अवैध लाटरी के कारोबार पर लगातार मिल रही सूचना को लेकर धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई गोविंदपुर थाना क्षेत्र से 39 हजार नगद समेत लाखों के नकली टिकट और सात लॉटरी कारोबारियों को हिरासत में लिया ।
धनबाद डीएसपी अमर कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की पिछले कई माह से निरसा गोविंदपुर झरिया में चल लाटरी के अबैध कारोबार को लेकर जिला प्रशासन को सूचनाएं मिलती आ रही थी उसी को लेकर जिला प्रशासन ने कल बड़ी कार्रवाई करते हुए गोविंदपुर थाना क्षेत्र मे खुलेआम बिक्री कर रहे अवैध कारोबारियों को धर दबोचा पकड़े गए सभी आरोपी गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ही हैं