
बालू पर उकेरी गुरु गोबिंद सिंह जी की छवि
पटना, (खौफ 24) श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के पावन अवसर पर पटना साहिब में सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए बालू पर गुरु गोबिंद सिंह महाराज की भव्य छवि उकेरी। उनकी इस अद्भुत कलाकृति ने श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया।
लोगों ने इस कृति की सराहना करते हुए गुरु महाराज को लख-लख बधाइयां दीं। सैंड आर्ट के माध्यम से गुरु जी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का यह अनोखा तरीका न केवल बिहार में बल्कि देशभर में चर्चित हो रहा है। सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार ने बताया कि यह उनकी गुरु नानक देव जी और गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रति सच्ची श्रद्धा है। उनकी कलाकृति ने समारोह में आए श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।