
पति पत्नी के विवाद में पति ने अपना जीवन लीला को किया समाप्त
नालंदा, राकेश सोहसराय थाना इलाके में एक युवा जोड़े की जिंदगी में खुशियों की जगह दर्द और विवाद ने ले ली। आयुष कुमार और अन्नू कुमारी की शादी को दो साल ही हुए थे, लेकिन उनके रिश्ते में दरारें पड़ने लगीं। आयुष बिहारशरीफ में BPSC की तैयारी कर रहा था, और अन्नू उसके साथ किराए के मकान में रहती थी।
लेकिन शनिवार की सुबह उनके बीच एक छोटी सी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आयुष ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और बाद में फांसी लगा ली। अन्नू बेहोश हो गई, और जब उसने आंखें खोलीं, तो उसने अपने पति को फांसी के फंदे से लटकते देखा। उसकी दुनिया उजड़ गई, उसका सब कुछ छिन गया।
आयुष के परिजनों के लिए यह खबर एक सदमे की तरह थी। उन्होंने बताया कि विवाद के दौरान दोनों ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था, और किसी को भी अंदर नहीं आने दिया था। आयुष की मां की आंखों में आंसू थे, जब उन्होंने कहा, “मेरा बेटा चला गया, मेरी दुनिया खत्म हो गई।”
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। आयुष की मौत ने उसके परिवार और दोस्तों को गहरा दुख पहुंचाया है। यह घटना हमें घरेलू हिंसा और विवाद की बढ़ती समस्या की ओर इशारा करती है। आयुष और अन्नू की कहानी हमें यह याद दिलाती है कि प्यार और रिश्तों में समझ और सहनशीलता कितनी जरूरी है।