विवाद में दबंग पड़ोसियों ने तेज धार हथियार से हमला कर पांच लोगों को किया घायल!

जमुई, मो. अंजुम आलम। जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथा गांव स्थित खेत में बकरी चरने का विरोध करने पर सोमवार की रात दबंग पड़ोसियों ने तेज धार हथियार से मारकर पांच लोगों को घायल कर दिया। उंसके बाद घटना की जानकारी चंद्रदीप थाना की पुलिस को दी गई फिर देर रात तक सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है। घायलों की पहचान कैथा गांव निवासी मो. अनवर सहजाद, मो. एत्तेसाद अनवर, मो. नौशाद अनवर, मो. इत्तेहाद अनवर और मो. हन्नाद अनवर के रूप में हुई है। सभी घायल एक ही परिवार के हैं।

घायल ने बताया कि मोहम्मद नौशाद के खेत में लगे फसल को मोहम्मद अदनान की बकरी कर रही थी। जिसे देख मोहम्मद नौशाद के द्वारा बकरी को हटाने के लिए कहा गया, लेकिन मोहम्मद अदनान खेत से बकरी को नहीं हटाया। जिस वजह से मोहम्मद नौशाद बकरी को पड़कर ले जाने लगे। इसी दौरान मो.फैसल, मो. असलम, मो.आबिद , मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद काशिफ ,मो. इमरान ,मो. फैजुर रहमान, मो. सुफियान उर्फ भोलू , मो. समीर सहित अन्य लोगों के द्वारा तलवार, लोहे की रॉड से मोहम्मद नौशाद पर जानलेवा हमला कर दिया गया। जब मोहम्मद नौशाद को बचाने के लिए सभी लोग गए तो उन लोगों के द्वारा पांचो को बेरहमी से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999