दिनदहाड़े अपराधियों ने व्यक्ति से झपटे 5 लाख पूरी घटना CCTV में कैद

दानापुर(आनंद मोहन): मंगलवार की दोपहर बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति से झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों ने 5 लाख रुपए झपट्टा मारकर फरार हो गए। वही इस पूरे वारदात की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। वही इस घटना की जानकरी मिलते ही दानापुर में सनसनी फैल गया। वही इस घटना के बारे में पीड़ित ने इसकी सूचना दानापुर थाने को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर छानबीन शुरू कर दिया है। वही इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर छावनी एरिया स्थित SBI बैंक से रंजीत कुमार यादव 5 लाख रुपए निकालकर एक थैले में लेकर सड़क पार कर रहे थे। वही इसी क्रम में मोटरसाइकिल से आए 2 लोगों ने उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग झपट्टा मारकर पूरब की तरफ तेजी से फरार हो गए।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

रंजीत कुमार ने इस घटना के बाद जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया, लेकिन मोटरसाइकिल गिरोह पैसा लेकर तेजी से वहां से भाग निकले। वही इस घटना के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना दानापुर थाने को दी है। पटना सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने बताया कि बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे व्यक्ति से अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग झपट्टा मार लिया है। सीसीटीवी के आधार पर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999