
दिनदहाड़े बाइक सवार झपटामार गिरोह के दो सदस्यों ने पैकेट से मोबाइल झपटामार चलते बने
पटना सिटी, न्यूज क्राइम 24। आलावा इन दिनों राजधानी समेत पूरे प्रदेश में मोबाइल झपटा मार गिरोह काफी सक्रिय हैं, राह चलते लोगों से झपट्टा मार गिरोह के सदस्य बाइक पर सवार होकर मोबाइल समेत अन्य चीजों पर झपट्टा मार कर चलते बनते हैं ।
हालांकि पुलिस प्रशासन भी लगातार इन झपट्टा मार गिरोह पर कार्रवाई करती है और उसे पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज देती है लेकिन झपट्टा मार गिरोह बाज नहीं आते हैं।
ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र का है जहां पर
बाजार में खरीददारी कर लौट रहे एक व्यक्ति से मंगल तालाब त्रिमूर्ति चौक के पास दिनदहाड़े बाइक सवार झपटामार गिरोह के दो सदस्यों ने पैकेट से मोबाइल झपटामार चलते बने,इस घटना की सूचना पीड़ित व्यक्ति ने चौक थाना में लिखित मामला दर्ज करा दिया है।
आप को बता दे पुलिस की जबकि पेट्रोलिंग और क्विक मोबाइल की पेट्रोलिंग होता और इस तरह मेन रोड पर घटना होता बहुत ही सोचनीय है चोर का मनोबल इस कदर बढ़ गया की चोर बाइक चोर को पुलिस का डर बिल्कुल खत्म हो चुका है । जिससे की आय दिन घटना को अंजाम दे रहे है और चोर बाइक चोर घटना को अंजाम देकर चलते बनते है
()