
घने कोहरे में बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरा युवक की मौत!
अररिया, रंजीत ठाकुर बथनाहा वीरपुर मार्ग स्थित फुलकाहा थाना क्षेत्र के भंगही चौक से पश्चिम बुधवार की सुबह करीब 8:00 बजे घने कोहरे में एक बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। मृतक युवक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के चकोड़वा वार्ड- 07 निवासी मोहम्मद शमीम के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद कामिल के रूप में हुई है। मामले की जानकारी तब हुई जब दिन के करीब 12:00 बजे मजदूर खेत में काम करने गए थे। देखा कि एक युवक और बाइक पुल के नीचे गिरा हुआ है। देखते ही मजदूरों ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गया और ग्रामीणों के द्वारा मामले की जानकारी फुलकाहा थाना पुलिस को दिया गया।
सूचना पर फुलकाहा थाना पुलिस पहुंचकर युवक की शव और बाइक को कब्जे में लेकर थाना लाया । जहां से परिजनों के साथ शव पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है। इस बाबत परिजनों से पूछे जाने पर बताया कि कामिल घर से सुबह करीब 8:00 बजे अपने भाई को लाने के लिए नड़ुवाह के लिये निकाला था। काफी देर हो जाने के बाद परिजन भी उसका तलाश कर रहा था कि 12:00 दिन में किसी ने सूचना दिया कि कामिल का लाश पुल के नीचे पड़ा हुआ है। घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि इस स्थान पर बराबर बाइक दुर्घटना होती रहती है। पुल के बगल में रेलिंग नहीं बनाने की वजह से अंधेरे या कोहरे में घटना घटती रहती है। बाइक सवार अनियंत्रित होकर नीचे गिर जाते हैं। परिवहन विभाग को चाहिए कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुल के समीप रेलिंग बनावें तथा रेडियम लाइट लगावें ताकि और किसी की जान नहीं जाए। वहीं घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।