ससुराल वाले मारपीट कर बहू को घर से निकाला,थाना में मामला दर्ज
पटना(अजीत): आनन्दपुरी ,खगौल निवासी पी सिंह के पुत्री मोनी कुमारी को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित कर घर से निकाल दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में प्रताड़ित महिला मोनी कुमारी ने परसा थाना में मामला दर्ज कराई है। मोनी कुमारी ने बताया कि ससुराल परसा थाना के कुरथौल में है। दहेज के लिए ससुराल वाले मुझे प्रताड़ित करते हैं ससुराल वाले ने 2 लाख रुपए और रक्सौल में जमीन मांग कर रहे थे।उस ने बताई कि 25 फरवरी 2015 को कुरथौल निवासी मिथलेश सिंह के बेटे नीरज कुमार सिन्हा के साथ मेरी शादी हुआ था। शादी के कुछ दिन सब कुछ ठीक चल रहा था। शादी के बाद दिल्ली रहने चले गए थे । माता-पिता बच्चे के जन्म एवं बीमारी की स्थिति में आर्थिक रूप से मदद किए थे एवं वहां मेरे पति ने ठीक से ही रखा परंतु कोरोना बंदी के समय जब मेरे पति को नौकरी छूट गई तब कुरथौल अपने ससुराल आकर हम सब रहने लगे।
कुछ समय बाद मेरे पति को छोटी-मोटी नौकरी भी मिल गई, लेकिन अब मेरे साथ ससुर देवर सभी मेरे पति को व्यवसाय करने के लिए 2 लाख रुपए एवं रक्सौल में मेरे माता-पिता के जमीन की मांग करने के लिए उकसाने लगे। इस को लेकर ससुराल के सभी लोग गाली गलौज और मारपीट भी करने लगा। मेरे पति भी पैसे और जमीन के लालच में घरवालों के साथ प्रताड़ित करने लगे। मेरी देवरानी भी मुझे अनाप-शनाप कहने लगी एवं कई दफा परिवार के साथ मिलकर मुझे मारपीट भी की है। इसे लेकर परसा थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था। पिछले साल 2021 में कंप्रोमाइज भी की गई पर 2022 में फिर वही स्थिति आ गई ,मारपीट करने लगा है । इस को लेकर महिला थाना भी गए और सीनियर एसपी के पास भी आवेदन दिया गया है। हालांकि पिता द्वारा दहेज में 10 लाख रुपए खर्च किए तथा पांच से छह लाख का गहना, फर्नीचर इत्यादि दिए थे। फिर भी ससुराल वाले हमारे परिवार वाले से 2 लाख रुपए और रक्सौल में जमीन की मांग कर रहा है।