झपट्टा मारकर गिरोह पटना सिटी में हुए इनदिनों सक्रिय

पटनासिटी(खौफ 24): चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर सिटी स्कूल के सामने रहने वाली युवती लवली बैंक में रुपया जमा कराने सोमवार को जा रही थी। इस दौरान वह पर्स में करीब साढ़े 18 हजार रखी थी और चौक स्थित एक बैंक में जमा कराने के लिए जा रही थी। जैसे ही वह स्लम एरिया मोड़ के पास पहुंची ही थी कि पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधी आया और झपट्टा मारकर पर्स छिनते हुए स्लम एरिया के रास्ते भाग निकला।

शंकर प्रसाद अकेला की पुत्री लवली ने बताया कि वह पर्स में आधार कार्ड और 18 हजार 500 रुपया रखकर चौक के मिरचाई गली मोड़ स्थित बैंक में रुपया जमा कराने के लिए जा रही थी। अपराह्न करीब 2.30 बज रहा होगा। अचानक पीछे से एक काले रंग की बाइक पर दो युवक सवार हो आया। बाइक चलाने वाला हेलमेट पहना था और पीछे सवार मास्क लगाए हुए था। अचानक मेरा लेडीज पर्स छिन कर स्लम एरिया गली के रास्ते भाग गया। जब उसके द्वारा शोर मचाया गया, तो अगल-बगल के लोगों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ने की पूरी कोशिश की।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

मगर सफलता नहीं मिली। उस पर्स में लवली का आधार कार्ड और 18 हजार 500 नगद था। अपराधी जब झपट्टा मारे, तो वह गिर गई। उसका मोबाइल टूट गया और शरीर के हाथ और अन्य जगह जख्म हो आया। इसके बाद युवती ने अपने परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद चौक थाना पहुंच कर उसने पूरी घटना की जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में चौक थानाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। घटना की छानबीन की जा रही है। आसपास में रहे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही झपटमारी करने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999