जिलास्पतल में डॉक्टर के नही होने पर बाहरी लगाते हैं प्लास्टर
यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया से हैं जहां बलिया जिला अस्पताल में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था का आज फिर एक बार पोल खुल गया हैं। जहां बिना डॉक्टर की गैर हाजिर में वार्ड व्याय समेत अन्य लोगों द्वारा मरीजों का प्लास्टर करते हुए देखा गया। डॉक्टर की गैर हाजिर होने के बाद डॉक्टर के करींदे मोच,फैक्चर जैसे मरीज आते हैं तो उनका प्लास्टर करते है। जी हां मीडिया के कैमरे में कैद ये तस्वीरें बलिया जिला अस्पताल की हैं जहां बिना डॉक्टर के मौजूदगी में मरीजों का प्लास्टर किया जा रहा है और डॉक्टर साहब मौके से नदारद है।
वहां मौजूद एक कर्मचारी ने बताया कि मैं वार्ड में हूं तो वही एक पलास्टर कर रहे युवक ने बताया कि मैं ट्रेनिंग कर रहा हूं । सूत्रों की माने तो प्लास्टर के नाम पर इन लोगो द्वारा अवैध वसूली भी की जाती है। योगी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कह रही है।लेकिन आये दिन बैठक के सीएमओ और चिकित्सको को फटकार भी लगता है बावजूद स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरने का नाम नही ले रहा है।
()