असलहा व्यवसायी की सुसाइड लाइव मामले में अबतक छः अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

उत्तर प्रदेश(संजय कुमार तिवारी): बलिया में तीन फरवरी को सूदखोरों के आतंक से असलहा व्यापारी की फेसबुक पर लाइव सुसाइड मामले में तीन हाई प्रोफ़ाइल सूदखोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। जिसमें आधादर्जन आरोपीयों की अबतक गिरफ्तारी की जा चुकी हैं। और आधादर्जन आरोपियों की तलाश अभी भी जारी।

एसपी ने कहा इनपर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई की जाएगी।इन तीनो की अवैध संम्पत्तियो की पुलिस जांच कर रही हैं। हो सकता है इनके खिलाफ बड़ा एक्शन। आरोपी ने व्यापारी कि मौत पर जताया अफसोस कहा कहा मुझे गलत फसाया जा रहा हैं।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

शहर कोतवाली में पुलिस अभिरक्षा में ये तीनो आरोपी शहर के हाई प्रोफाइल सूदखोर पूना सिंह, अजय सिंह,और आलोक सिंह है। जिनके आतंक से कई परिवारों की जिंदगियां तबाह हो चुकी है।पुलिस की माने तो इन तीनो आरोपियों को रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के सिधाघरघाट से गिरफ्तार किया गयाहै।

इनके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाई की जाएगी।पुलिस इनके अवैध संम्पत्तियो की जांच करा रही है। और फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है। पूरे मामले में पुलिस अभी तक छः आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।वही एक आरोपी ने कहा कि मैं तो कुछ किया ही नही हूँ अफसोस किस बात का।हमलोगों को गलत फसाया जा रहा हैं अफसोस उसके मरने का बहुत हैं हमने ऐसा कुछ किया ही नही हैं। जिसकी वजह से हमको फसाया जा रहा हैं।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999