
यूपी में गलत करने वालों की दवाई या तो अंदर, या तो ऊपर या तो जेल के अंदर
बलिया, संजय कुमार तिवारी बांसडीह तहसील और कोतवाली थाना में सुभासपा नेता उमापति राजभर के साथ हुए दरबार और मारपीट के मामले में यूपी सरकार के मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सुभाष पानी राजभर के घर मिलने पहुंचे। सुभाष का नेता उमापति राजभर के माता-पिता मैं ओमप्रकाश राजभर से मिलकर कार्यवाही को लेकर खुशी जताई। वही मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सुभाष का नेता के साथ बांसुरी में हुई घटना की जानकारी के बाद अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए हर स्तर पर उतरने को तैयार रहती है। इस मामले एसआई और सिपाही को निलंबित किया जा चुका है। इट्स ओके खिलाफ भी जांच चल रही है ।वही स्टेनो के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।
सरकार अगर कार्यवाही कर रही है तो हम सरकार का अंग है इसलिए हम लोगों ने धरना स्थापित कर दिया। हम सरकार में मंत्री जरूर है लेकिन पहले अपने पार्टी के अध्यक्ष हैं। वही अपने बेटे और राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर के बयान की जिसे पीड़ा गमछा अच्छा नहीं लगता उसकी आंखें फोड़ दी जाएगी की बयान पर कहा कि उनके कहने का मतलब कि हम राजा सुहेलदेव को आदर्श मानकर अपनी पार्टी चल रहे हैं। जब नेता लेकर चलता हमारी निशानी है जब नेता कसा लेकर चलता है तो कार्यकर्ता क्यों नहीं चलेगा। वही कहा कि प्रदेश में योगी की सरकार है अपराधी और बदमाशों के लिए तीन दवाई बनाई गई है या तो अंदर जाएगा या तो ऊपर जाएगा या तो जेल जाएगा।