छठव्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है
छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रशासनिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन, पटना द्वारा अनेक कदम उठाया जा रहा है।
गंगा नदी के 109 घाटों को 21 सेक्टर में विभक्त कर सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में डेडिकेटेड टीम क्रियाशील है। घाटों को निर्धारित मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है।
बड़ी संख्या में।श्रद्धालुओं द्वारा घर एवं पार्क में भी छठ किया जाता है। छठव्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। लगभग 45 पार्क एवं 63 तालाबों में भी छठव्रतियों के लिए सभी सुविधा रहेगी। छठ महापर्व के आयोजन हेतु कच्ची तालाब, गर्दनीबाग; मानिकचंद तालाब, अनिसाबाद; बीएसएपी-5 तालाब; संजय गाँधी जैविक उद्यान (चिड़ियाघर) इत्यादि तालाबों तथा पार्क में मानकों के अनुसार सभी प्रशासनिक व्यवस्था रहेगी।
घर पर, अपार्टमेंट के छत पर या पार्क में छठ करने वाले परिवारों के लिए पवित्र गंगाजल पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन, पटना द्वारा विशेष व्यवस्था की जाएगी। प्रशासन द्वारा टैंकर के माध्यम से अपार्टमेंट, सोसाईटिज एवं कॉलोनियों में गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा।