बाबा कश्मीर सिंह भूरीवालों द्वारा आयोजित लंगर का शुभारंभ किया

पटना, (खौफ 24) साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 358वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना साहिब में संगतों के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। तखत श्री हरिमंदर साहिब पटना साहिब के प्रबंधक समिति के प्रधान ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तखत साहिब के नवीनीकरण कार्य के तहत माता सुंदरी एनआरआई निवास के बेसमेंट में अत्याधुनिक शौचालयों का उद्घाटन किया गया। यह शौचालय संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवालों द्वारा तैयार किए गए हैं। इस अवसर पर तखत साहिब के अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दलिप सिंह जी ने अरदास भी की।

जगजोत सिंह सोही ने कहा कि गुरु पर्व के दौरान बड़ी संख्या में संगतों के पहुंचने के कारण यह व्यवस्था अत्यंत आवश्यक थी। इसके साथ ही ओ.पी. शाह कम्युनिटी हॉल में भी संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवालों द्वारा अरदास के बाद लंगर की शुरुआत की गई है, जो एक सप्ताह तक 24 घंटे निरंतर चलेगा। संगतों के लिए लंगर, रिहायश, यातायात और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बिहार सरकार भी सुरक्षा और कानून व्यवस्था में अपनी जिम्मेदारी पूरी गंभीरता से निभा रही है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
Advertisements
SHYAM JWELLERS

संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवालों ने बताया कि माता सुंदरी एनआरआई निवास के पहले चरण में शौचालयों की शुरुआत की गई है, और निवास की निर्माण सेवा जारी है। इसके अलावा ओ.पी. शाह कम्युनिटी हॉल में लंगर की शुरुआत की गई है, और गुरुद्वारा बाल लीला समेत दो दर्जन से अधिक विवाह हॉल, धर्मशालाओं और कम्युनिटी हॉल में संगतों के रिहायश के लिए इंतजाम किए गए हैं।

इस बीच, कंगन घाट स्थित गुरुद्वारे में बाबा कश्मीर सिंह भूरीवालों द्वारा आयोजित लंगर का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव समेत अन्य सिख संगत भी मौजूद थे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999