पत्नी और बच्चियों के साथ लूटपाट एवं मारपीट की घटना!

अररिया(रंजीत ठाकुर): जोगबनी थाना क्षेत्र के पुरानी जोगबनी वार्ड 02 में शुक्रवार की रात 9:00 बजे दबंगों के द्वारा एक परिवार वालों के साथ मारपीट एवं लूटपाट जैसी घटना करने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पीड़ित परिजन ने जोगबनी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पुरानी जोगबनी वार्ड दो निवासी पीड़ित मसिना खातून पति शमसाद आलम जोगबनी थाना पुलिस को आवेदन देते हुए कहा कि शुक्रवार की रात समय करीब 9:00 बजे वार्ड 2 निवासी मोहम्मद अताबुल मेरे घर के सामने सड़क पर बने ब्रेकर से टकराकर गिर गया, तत्पश्चात कुछ देर बाद अताबुल ने अपने सहयोगियों मोहम्मद नौशाद,जाबुल,अताबुल, सदाबुल,मेमनुम खातून,हजरुल खातून, सैमुन खातून आसताब मोहम्मद आजाद,मदीना खातून,नूरजहा खातून,मोहम्मद इस्लाम,के साथ मिलाकर लोहे का खंती आदि से ब्रेकर को तोड़ने लगा।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

तोड़ते देख मशीना खातून के द्वारा मना करने पर सभी नामित व्यक्तियों ने लाठियां, धारदार हथियार,लोहे का रड के साथ घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट और लूटपाट जैसी घटना को अंजाम दिया। इस बाबत पीड़ित महिला ने बताई मेरे पति घर से बाहर थे मैं अपने बेटियों के साथ घर में थी। सभी दबंगों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट किया, बचाने आई बेटियों को भी मारपीट कर घर में रखें नगदी सहित जेवरात लूटकर ले गए। उन्होंने कहा जोगबनी थाना पुलिस में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हूं और मुझे कानून पर भरोसा है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999