
दिनदहाड़े चोरी और फायरिंग की घटना शिक्षक के फ्लैट से 30 लाख की चोरी
नालंदा, अन्नू | जिले में दिनदहाड़े चोरी और फायरिंग की घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में तीन बदमाशों ने शिक्षक के फ्लैट में चोरी की और मकान मालिक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना का विवरणः
पीड़ित शिक्षक सच्चिदानंद प्रसाद ने बताया कि उनके फ्लैट में ताला लगा था और परिवार राजगीर महोत्सव देखने गया हुआ था। तभी कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं। उन्होंने मकान मालिक प्रभु चंद को इसकी जानकारी दी।
मकान मालिक जैसे ही घर पहुंचे, बदमाश चोरी का सामान लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें रोकने का प्रयास करने पर बदमाशों ने प्रभु चंद पर गोली चला दी। गोली उनकी बांह में लग गई, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़े। इसके बाद बदमाश बाइक पर फरार हो गए।
30 लाख की लूटः
शिक्षक ने बताया कि बदमाश नगदी और जेवरात समेत करीब 30 लाख रुपए की संपत्ति लूटकर ले गए। भागते समय बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग भी की, जिससे डर के मारे कोई भी उनका पीछा नहीं कर सका।
पुलिस की कार्रवाई:
सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है, और आसपास के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। डीएसपी ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।