पत्रकारों पर घटने वाली घटना को संगेज्ञ अपराध की श्रेणी में लाया जाए

पटना, (खौफ 24) पटना सिटी में आज दिनांक 25/9/2024 इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) की राष्ट्रीय कमेटी की एक बैठक आज पटना सिटी के इस कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने किया। बैठक में बिहार के पत्रकारों की हो रही हत्या अपहरण और विभिन्न प्रकार की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से अभिलम्ब पत्रकार सुरक्षा लागू करने की मांग की गई। साथ ही सरकार और डीजीपी से यह मांग की गई है कि पत्रकारों पर घटने वाली घटना को संगेज्ञ अपराध की श्रेणी में लाया जाए।

बिहार के मुजफ्फरपुर में पत्रकार शिव शंकर झा और गौरव कुमार की हत्या क्रमशः मनियारी और तुर्की थाना क्षेत्र में हुई। दो महीने से अधिक समय हो गए लेकिन अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी जबकि सुपौल जिले के बीरपुर में वरीय पत्रकार जुबेर अहमद की अपहरण हुई थी दो महीने से अधिक समय बीत गए लेकिन अभी तक इस कांड से संबंधित अपराधियों कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

पटना सिटी के न्यूज़ क्राइम 24 के संपादक शंभू राज को एक खबर प्रसारण के सिलसिले में एक होटल मालिक द्वारा रंगदारी मांगने की प्राथमिक की दर्ज कराई गई है आज की बैठक में एसएसपी पटना और डीएसपी सिटी 2 से मांग की गई है कि इस घटना के सिलसिले में होटल में लगा सीसीटीवी और उसे रोड में लगे सीसीटीवी तथा मोबाइल का सीडिआर निकाल कर जांच की जाए जिससे यह पता चल सके की होटल मालिक द्वारा लगाया गया आरोप कितना सही है! बैठक में पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन, सरकारी मान्यता नियमावली में सुधार कर अधिक से अधिक पत्रकारों को इसका लाभ देने की मांग की गई। बैठक में संतोष कुमार अनीश कुमार, शंभू राज,अरुण कुमार रॉबिन राज, आदित्य, नवीन सिंह, रत्नेश राज सहित अन्य पत्रकार शामिल हुए।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999