इंडिया वूमेन हॉकी टीम ने गुरु महाराज का मत्था ठेका
पटना, (खौफ 24) तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब मेे बीते दिनों इन्डिया वूमेट हॉकी टीम ने पहुंचकर गुरु महाराज के समक्ष अरदास की जिसके पश्चात् राजगीर में टीम ने खेलते हुए अपनी बेहतर परफॉरमेंस दिखाई और फाईनल जीतकर समुचे देशवासियों को गौरवांतित किया। आज समुची टीम अपने कोच के साथ तख्त पटना साहिब पहुंची और जीत के लिए गुरु महाराज का शुकराना किया। इस मौके पर तख्त साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सेाही एवं उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह के द्वारा उन्हें बधाई दी गई एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
तख्त साहिब के ग्रन्थी साहिबान के द्वारा उन्हें सिरोपा भेंट किया। सः जगजोत सिंह सोही ने कहा तख्त पटना साहिब गुरु गोबिन्द सिंह जी का जन्म स्थान है और गुरु नाकन देव जी और गुरु तेग बहादुर जी की चरणछोह प्राप्त धरती है जो भी अपनी मनोकामना लेकर सच्चे मन से यहां अरदास करता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है उसी प्रकार टीम इन्डिया वूमेन हॉकी टीम ने अरदास के पश्चात जीत हासिल की है जिसके चलते आज उन्होंने शुकराना किया।