भारतीय डाक विभाग कीयोजनाओं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया जानकारी

बिहार शरीफ, अन्नू :  स्थित शहिद हरदेव चौक के समीप भारतीय डाक विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों की जानकारी दी गई इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में कलाकारों में शामिल महिला व पुरुषों की तीन टोलियां विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर अपने कला को प्रदर्शित करते हुए डाक विभाग की सभी योजनाओं का लाभ किस प्रकार प्राप्त करना है। उसके बारे में नाटक का मंचन कर दिखाया गया। इस मौके पर प्रधान डाकपाल बिहार शरीफ के अमरेश कुमार ने बताया कि अमरेश कुमार बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इस नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य डाकघर की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचना है जिससे जिले वासियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके साथ ही वित्तीय समावेशन में अधिक से अधिक लोग सहभागी बने। वही डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि डाक विभाग द्वारा बेटियों के सुनहले भविष्य के लिए चलाए जा रहे सबसे बेहतरीन सुकन्या समृ़िद्व खाता योजना, ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना, समयावधि खाता योजना, डाकघर की कई पेंशन योजना सहित सभी प्रकार की योजनाओं को लाभ सुगमता के साथ प्राप्त करने के लिए नाटक के माध्यम से अलख जगाया जा रहा है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस मौके पर डाक विभाग के सहायक डाक अधीक्षक मनोज कुमार, पोस्टमास्टर बिहार शरीफ अमलेश कुमार, मिथलेश कुमार, मुन्नू कुमार, अखिलेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, अमित कुमार, शैलेन्द्र कुमार,पाली कुमारी, प्रियंका रानी,प्रतिभा नारायण,आरती कुमारी के अलावा कई डाक कर्मी सहित लोगों की काफी भीड़ देखी गई।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999