मिशन 60 दिवस के तहत संचालित कार्यों का किया निरीक्षण
अररिया(रंजीत ठाकुर): जिला अस्पताल के सृदृढ़ीकरण को लेकर संचालित मिशन 60 दिवस के तहत हुए कार्यों का राज्य स्तर से लगातार निरीक्षण व अनुश्रवण किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के माध्यम से जारी आदेश के आलोक में सोमवार व मंगलवार को मिशन 60 दिवस के तहत संचालित कार्यों का राज्य स्तरीय विशेष टीम ने गहन निरीक्षण किया। राज्य स्तरीय दो सदस्यीय विशेष टीम में स्टेट इपिडेमोलॉजिस्टआईडीएसपी सेल डॉ रागनी मिश्रा व यूनिसेफ के राजेंद्र वस्ती राय शामिल थे।अद्यतन स्थिति की समीक्षा निरीक्षण का उद्देश्य।राज्य स्तरीय टीम की सदस्य डॉ रागनी मिश्रा ने बताया कि सदर अस्पताल में संचालित विभिन्न कार्यों का गंभीरता पूर्वक मुआयना किया गया। इससे पूर्व नवंबर माह में राज्य स्तरीय टीम के निरीक्षण में कुछ कार्यों को अंडरप्रोग्रेस दर्शाया गया था। इसके अद्यतन स्थिति की समीक्षा को उन्होंने निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य बताया। निरीक्षण के नतीजों पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षकों द्वारा अस्पताल में इलाजरत मरीज व कार्यरत स्टॉफ से वार्ता करते हुए सुविधाओं के बेहतरी को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। इसमें कई महत्वपूर्ण पहलू सामने आये। इसमें सुधार को लेकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन उन्होंने दिया।अस्पताल की कमी व इलाजरत मरीजों ने रखी अपनी राय।निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध मिलीं निरीक्षण दल में शामिल अधिकारियों ने बताया कि इलाजरत मरीजों के आउट ऑफ पॉकेट एक्सपेंडिचर कम पाया गया। मरीजों ने निरीक्षकों के समक्ष अस्पताल की साफ-सफाई खास कर शौचालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने का आग्रह किया। मरीजों ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सक व स्टॉफ का रवैया मरीजों के प्रति ज्यादा संवेदनशील हुआ है। इलाजरत मरीज को बेहतर भोजन उपलब्ध हो रहा है। अस्पताल में कार्यरत स्टॉफ ने अपनी सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं से निरीक्षण दल के सदस्यों को अवगत कराया। इसके अलावा कर्मियों के अभाव के कारण उन्होंने ओवर ड्यूटी की मजबूरी से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कार्यरत 8-10 चिकित्सकों की मदद से अस्पताल के 18 विभागों का संचालन चुनौतीतिपूर्ण है ।निरीक्षण के नतीजों से संतुष्ट दिखे अधिकारी।जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन अधिकारी डॉ मधुबाला ने बताया कि दो दिवसीय निरीक्षण में शामिल राज्य स्तरीय अधिकारी निरीक्षण के नतीजों से बेहद संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में संचालित ओपीडी को मरीजों के ज्यादा सहज व प्रभावशाली बनाने के लिये अधिकारियों ने कई जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं। इतना ही नहीं अस्पताल की साफ-सफाई सहित अन्य इंतजाम को पहले से बेहतर बताते हुए निरंतर इस पर फोकस बनाये रखने का निर्देश दिया गया है।