
पालीगंज अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया : जिलाधिकारी
पटना, (खौफ 24) पालीगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिलाधिकारी, पटना द्वारा पालीगंज अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा 190-पालीगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 191-बिक्रम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में प्रगति की समीक्षा की गई।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 190-पालीगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, पालीगंज तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 191-बिक्रम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता, पालीगंज को गणना प्रपत्र जमा कराने के कार्यों में तेजी लाने, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण ढंग से अभियान संचालित करने का निदेश दिया गया।कोई भी निर्वाचक voters.eci.gov.in तथा वोटर हेल्पलाईन ऐप (वीएचए) के माध्यम से घर बैठे ही गणना प्रपत्र सब्मिट कर सकते हैं।जिला सम्पर्क केन्द्र-सह-मतदाता हेल्पलाईन 1950 पर किसी भी तरह की सहायता के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।