सड़क हादसे में दरोगा की मौत,गया में थे पदस्थापित
नालन्दा(राकेश): सड़क हादसे में एक दरोगा की ईलाज के दौरान शनिवार की देर रात पटना में मौत हो गईं । मृतक सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह महुआ तर निवासी नरेश पासवान के (30) वर्षीय पुत्र चिंटू पासवान है। आज शव को घर लाया गया है। घटना के संदर्भ में परिजन ने बताया कि चिंटू पासवान शनिवार खरना के दिन अपने परिवार के यहाँ से छठ पूजा का प्रसाद ग्रहण कर बुलेट से बिहार शरीफ अपने घर लौट रहे थें। तभी एकंगरसराय वायपास में अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए एकंगरसराय पीएचसी में भर्ती कराया।
जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। जहाँ देर रात ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मौत की पुष्टि के बाद शव को गया पुलिस लाइन ले जाया गया। जहाँ सलामी के बाद शव को आज पैतृक गांव लाया गया। जिसके बाद परिजनों की चीत्कार मौके पर गूँजने लगी। मृतक चिंटू पासवान की शादी 8 महीने पूर्व ही हुई थी और वह 18 बैच के एसआई थे। एवं गया जिले के रामपुर थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। छठ पर्व पर छुट्टी लेकर घर आए हुए थे।इस संदर्भ में एकंगरसराय थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन के विरूद्ध मामला दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। 29 अक्टूबर को सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए थे। ईलाज के दौरान पटना में मौत हो गई थी।